बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बहाली के लिए कम कपड़ों में युवकों का दौड़ लगाना दबंगों को नागवार गुजरा तो मार दी गोली - बांका में 2 युवकों को मारी गोली

पुलिस में बहाली के लिए गांव के कुछ युवक नहर के समीप रोज शाम को दौड़ लगाते थे. कम कपड़े पहन कर युवकों का दौड़ लगाना गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरा. इसी बात को लेकर दो युवकों को गोली मार दी गयी.

दो युवक को दबंगों ने मारी गोली
दो युवक को दबंगों ने मारी गोली

By

Published : May 5, 2021, 8:53 AM IST

बांका: मंगलवार की शाम पुलिसमें बहाली के लिए रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर-हरना नहर पर दौड़ लगा रहे दो युवकों को दबंगों ने गोली मार दी. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सिंगारपुर गांव के कुछ दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

घायलों के नाम कठरंग गांव के शंभू रजक के पुत्र कुंदन रजक एवं विनोद तांती के पुत्र गोविंद तांती हैं. घायलों काे पहले रजौन अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति बिगड़ने पर दोनों को भागलपुर रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

गोली मारने के कारण दो गांवों में तनाव
इस घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति कायम है. इस बीच घटना की खबर मिलते ही रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस में बहाली को लेकर कठरंग गांव के कुछ युवक नहर के समीप रोज शाम को दौड़ लगाने जाते थे. कम कपड़े में युवकों द्वारा दौड़ लगाना सिंगरपुर गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरता था. बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर ही दबंगों ने गोली चलाई.

ये भी पढ़ें-छपरा: रिविलगंज पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

1 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
रजौन पुलिस ने सिंगारपुर गांव के अमित सिंह नामक एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देखकर अन्य आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details