बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News:अनियंत्रित बाइक सवार ने भैंस को मारी टक्कर, एक की रास्ते में हुई मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम - two youths died in road accident

बांका (Banka) के धोरैया सनहौल मुख्य मार्ग पर दो बाइक सवार युवकों ने सड़क पर अचानक आई भैंस को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

By

Published : Jul 15, 2021, 3:13 AM IST

बांका:जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला धोरैया थाना (Dhoraya Police Station) क्षेत्र का है. जहां धोरैया-सनहौला मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम जयपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने एक भैंस को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:बिहार के बांका में भीषण Road Accident, दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों युवकों की पहचान कचराती गांव निवासी केदार गोस्वामी के 32 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गोस्वामी और भगलपुरा गांव निवासी कुमोदानंद मेहरा के 25 वर्षीय पुत्र सावन कुमार के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों ने बताया कि शिवम कुमार अपने मित्र सावन कुमार के साथ बाइक से किसी काम से भागलपुर गए थे. वापसी के क्रम में मंगलवार की देर शाम धोरैया-सनहौला मार्ग पर जयपुर मोड़ के पास बाइक की गति तेज रहने की वजह से अचानक एक भैंस सामने आ गई. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधी भैंस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं सड़क से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो परिजनों को सूचना देकर दोनों युवक को धोरैया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक की गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही शिवम कुमार गोस्वामी की मौत हो गई. जबकि सावन कुमार की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को हो गई.

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक की शादी हो चुकी है. शिवम कुमार गोस्वामी की एक 4 वर्ष की बेटी है, जबकि सावन कुमार की पत्नी गर्भवती है. दोनों युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:खुलासा: मम्मी-पापा ने बेटी का कत्ल कर शव को तालाब में फेंका, फिर कराई अपहरण की FIR

इस घटना को लेकर धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. हालांकि घटना को लेकर परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details