बांका: बिहार के बांका के बौसी पापहरणी तालाब (Bossi Papharni Pond of Banka) में नहाने गए दो युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया. तीनों युवक जिले के प्रसिद्ध मंदार पर्वत पर पूजा करने गए थे, जिससे पहले वो तालाब में नहा रहे थे. नहाने के दौरान मौके पर दो युवक देखते ही देखते डूब गए जबकि एक की जान ग्रमीणों ने बचा ली है.
पढ़ें-बिहार के 4 जिलों में डूबने से 4 की मौत, बच्चों को बचाने में दो युवक की गई जान
पूजा से पूर्व कर रहे थे स्नान:बताया जाता है कि पूजा से पूर्व पंजवारा के बेदाचक निवासी आशीष कुमार, कुशमाहा के सागर कुमार और पवरिया के विकास कुमार पापहरनी सरोवर में स्नान करने के लिए गए थे. स्नान के दौरान वह तीनों गहरे पानी में चले गए कुछ ही देर बाद विकास कुमार के चीखने और चिल्लाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन दो अन्य युवक का कोई पता नहीं चल सका, काफी खोजबीन के बाद सागर कुमार की लाश निकाली गई. फिर पुलिस द्वारा कई घंटों तक ग्रामीणों और अन्य तैराक की मदद से आशीष कुमार की लाश भी तालाब से बरामद की गई.