बांका: बिहार के बांका में एक जीजा को साले के दोस्तों से मजाक करना भारी पड़ गया. सालों को जीजा की बात इतनी बुरी लगी कि दो युवाओं ने मिलकर अपने बहनोई (Two Youth Burnt Brother In Law With Hot Oil In Banka) को गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया. जिससे जीजा पप्पू यादव बुरी तरह जल गए, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःजमीन विवाद में हैवानियत की हद ! कटिहार में सनकी चाचा ने मासूम भतीजे पर फेका खौलता पानी
बताया जाता है कि बहनोई पप्पू यादव अपने साले संतोष यादव की शादी में 27 अप्रैल को गांव पहाड़पुर से ससुराल महादेवारण आया था. इसी दौरान पप्पू यादव ने दोनियार निवासी विकास यादव और शिवा यादव से मजाक में कुछ कह दिया. दोनों ओर से मजाक होने लगा. मजाक ही मजाक में बात इतनी बढ़ गई कि वहां विवाद खड़ा हो गया. फिर दोनों युवकों ने पप्पू यादव को उठाकर गर्म तेल की कड़ाही में डाल दिया. तेल में डाले जाने से पप्पू यादव की पीठ और पेट का बड़ा हिस्सा बुरी तरह जल गया.