बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 18 जिंदा कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार - Two youths arrested in Banka

बिहार पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. बांका में पुलिस ने दो युवकों को 18 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

नवादा थाना
नवादा थाना

By

Published : Jan 2, 2021, 11:48 AM IST

बांका:नवादा सहायक थाना क्षेत्र में कुल्हानी नदी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक से 18 जिंदा कारतूस और एक चाकू के साथ दो युवकोंं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी बाराहाट का रहने वाला है.

18 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
नवादा थानाध्यक्ष मो. नसीम खान ने बताया कि नवादा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आ रहे थे. कोल्हानी नदी के समीप बाइक को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान दोनों युवक के पास 18 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक युवक के पास से 10 और दूसरे युवक के पास से 8 कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ है.

दोनों को भेजा गया जेल
नवादा थानाध्यक्ष मो.नसीम खान ने बताया कि दोनों युवक बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का रहने वाला है. नीरज यादव और साहुल कुमार की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ में दोनों युवक ने बताया कि बांका थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मामला चल रहा है. उसी को लेकर दोनों युवक 315 बोर का जिंदा कारतूस का इंतजाम करके गांव ले जा रहा था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. दोनों युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details