बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद में मारपीट, दो महिला जख्मी - कई सालों से चल रहा जमीन विवाद

बांका में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में दो महिलाएं जख्मी हो गईं. दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक महिलाएं घायल हो गईं. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जमीन विवाद में मारपीट, महिला घायल
जमीन विवाद में मारपीट, महिला घायल

By

Published : Apr 12, 2021, 10:52 AM IST

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय के चांदन पंचायत के डूमरथर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों तरफ से एक-एक महिलाओं का सिर फूट गया. जिसका इलाज चांदन अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है.

जमीन को लेकर दो पक्षों में है विवाद
बताया जाता है कि संतोष महतो और सुरेश महतो के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चला आ रहा है. उसी जमीन पर मारपीट की घटना हुई. जिसमे फूलो देवी और उसके पति संतोष महतो के साथ फूलो देवी के भैसुर सुरेश महतो, प्रकाश महतो और उसकी पत्नी सरिता देवी ने मारपीट किया और फूलो देवी का सिर फोड़ दिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबकि दूसरी ओर से सरिता देवी का कहना है कि फूलो देवी और संतोष महतो ने ही मारपीट शुरू किया और सरिता देवी का सिर फोड़ दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. और जांच पूरी होते ही दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details