बांका (अमरपुर): जिले के अमरपुर में रविवार देर रात आग लगने से झुलसी दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, सोमवार को एक साथ चार घरों में आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
बांका: आग में झुलसकर दो महिलाओं की मौत, 4 अन्य घर भी जलकर राख
जिले में अगलगी की अगल-अलग घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत और चार घर जलकर राख हो गए.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को अमरपुर के कौशलपुर में खाट के नीचे अंगीठी जलाकर सोई उर्मिला देवी की मौत आग लगने से हो गई. खाट पर प्लास्टिक की रस्सी होने के कारण अचानक आग लग गई. इसमें उर्मिला देवी बुरी तरह घायल हो गई. बाद में इलाज के दौरान उर्मिला देवी की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना अमरपुर के ही गोपालपुर की है. जहां खाना बनाने के दौरान रीना देवी की साड़ी में आग लग गई. काफी प्रयास के बावजूद भी उसे जलने से नहीं बचाया जा सका. सोमवार को इलाज के दौरान रीना देवी की मौत हो गई. दोनों महिलाओं की मौत के बाद उनके शव को गांव लाया गया.
एक साथ चार घरों में लगी आग
वहीं सोमवार को देर शाम बिदनचक गांव में एक साथ चार घरों में आग लगने से बीस हजार नकद और बाइक सहित लाखों की क्षति हुई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग के विकराल रूप को देखकर ग्रामीणों ने अग्निशमन दल को वहां बुलाया. लेकिन अग्निशमन वाहन का मोटर चालू नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में ग्रामीणों के लगातार प्रयास के बाद आग को किसी तरह बुझाया गया. इस कुव्यवस्था से लोगों में आक्रोश है. वहीं अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.