बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्थान में एक करोड़ की ज्वेलरी चोरी मामले में बांका से 2 चोर गिरफ्तार, 20 लाख के आभूषण बरामद - राजस्थान से आभूषण चोरी मामले में 2 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक बांका जिले के रजौन प्रखंड के महादेपुर निवासी दीपक रजक राजस्थान के जयपुर में उद्योगपति संजीव अग्रवाल के यहां तीन वर्षो से नौकरी कर रहा था. मालिक का विश्वास पात्र के रूप में नौकरी करने के दौरान उसके घर से ज्वेलरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी के बाद उसने अपने बहनोई बढ़ैत निवासी मुकेश रजक को ज्वेलरी रखने दिया था. हालांकि कुछ ज्वेलरी बेच दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में दो चोर गिरफ्तार
बांका में दो चोर गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2022, 12:01 PM IST

बांका:बिहार के बांका से दो चोर गिरफ्तार (Two Thieves arrested in Banka) हुए हैं. राजस्थान के जयपुर चित्रकूट थाना से आई पुलिस टीम ने शनिवार को लगभग एक करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी मामले में बढै़त टोला निवासी मुकेश रजक और बाराहाट थाना के महादेवपुर निवासी दीपक रजक को गिरफ्तार किया है. साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ बाजार के आधा दर्जन आभूषण दुकानदारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि चोरी के जेवरात इसी इलाके में बेचे गए हैं.

ये भी पढ़ें: बगहा: शादी वाले घर में चोरी करता पकड़ाया चोर, लोगों ने खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई

राजस्थान से आभूषण चोरी मामले में 2 गिरफ्तार: दरअसल,राजस्थान से आभूषण चोरी (Jewellery theft case from Rajasthan) मामले को लेकर राजस्थान से पहुंची पुलिस की एक टीम बाराहाट, रजौन और भागलपुर जिले में सघन जांच अभियान चला रही है. इस क्रम में आधे दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में बढै़त टोला निवासी मुकेश रजक और बाराहाट थाना के महादेवपुर निवासी दीपक रजक को गिरफ्तार किया गया है.

संजीव अग्रवाल के घर 3 साल से नौकरी:बताया जाता है कि बांका जिले के रजौन प्रखंड के महादेपुर निवासी दीपक रजक राजस्थान के जयपुर में उद्योगपति संजीव अग्रवाल के यहां तीन वर्षो से नौकरी कर रहा था. मालिक का विश्वास पात्र के रूप में नौकरी करने के दौरान उसके घर से ज्वेलरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी के बाद उसने अपने बहनोई बढ़ैत निवासी मुकेश रजक को ज्वेलरी रखने दिया था. राजस्थान और स्थानीय पुलिस मामले की सघन छानबीन कर रही है. सोना चांदी आभूषण के साथ नेकलेस हीरा जड़ित हार आदि की चोरी हुई है.

बीस लाख से अधिक के आभूषण बरामद:इश बारे में बौंसी थानाध्यक्ष अरविद कुमार राय ने बताया कि छापेमारी टीम में एसआई ज्योति कुमारी, राजेश कुमार सिंह के सहयोग से मुकेश रजक की निशानदेही पर छापेमारी कर तकरीबन बीस लाख से अधिक राशि के आभूषणों की बरामदगी हुई है. पुलिस अन्य से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को राजस्थान पुलिस अपने साथ ले जा रही है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details