बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाइन होटल में छापेमारी कर 778 बोतल शराब बरामद, तस्कर भी पकड़ाए - Banka news

Smugglers Arrested With Liquor In Banka: बांका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 778 बोतल शराब को बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी दबोचा है. पुलिस ने चांदन थाना अंतर्गत एक लाइन होटल के पास छापेमारी कर यह कार्रवाई की है.

Smugglers Arrested With Liquor In Banka
बांका पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 3:58 PM IST

बांका: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद राज्य में शराब की तस्करी हो रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की खेप को बरामद किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई के बाद भी तस्करों पर रोकथाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने चांदन थाना अंतर्गत एक लाइन होटल में छापेमारी कर तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

होटल के बगल वाली जमीन से मिली शराब:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक वाहन से 778 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक माह में चौथी बार इतनी बड़ी खेप को बरामद किया है. बताया जा रहा कि सोमवार रात से मंगलवार अहले सुबह तक एक लाइन होटल के बगल वाली जमीन पर बालू से ढक कर 202 बोतल विदेशी शराब को रखा गया था. इसके साथ लाइन होटल के संचालक कोरिया पंचायत के धबोनी ग्राम निवासी राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. जबकि देवघर चांदन पक्की सड़क पर एक महेंद्र बेलेरो से 576 बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन सहित बेगूसराय निवासी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

होटल संचालक को किया गिरफ्तार:चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया उन्हें कुछ दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि गोनोवारी पक्की सड़क के किनारे यादव लाइन होटल में शराब की बिक्री होती है. गुप्तचर से इस बात की सूचना मिलने के बाद देर रात उस लाइन होटल पर सअनि रविंद्र कुमार और शीला कुमारी के साथ पुलिस ने छापेमारी की. जहां उस होटल से 100 मीटर की दूरी पर बालू से ढक कर विदेशी शराब को बोरे में रखा पाया गया. इसके बाद होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

कार से 576 बोतल विदेशी शराब बरामद: उन्होंने बताया कि दूसरी शराब बरामदगी देवघर चांदन पक्की सड़क पर उस वक्त हुई जब पुलिस टीम शराब बरामदगी के लिए वाहन जांच कर रही थी. उसी समय देवघर की तरफ से एक महेंद्रा बेलेरो को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन वह रूकने के बजाए पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उस वाहन के चालक को हिरासत में लेकर जांच के लिए थाना ले आएं. जहां पूरी वाहन जांच की होने पर उसमें से 576 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

"हमारी टीम ने देर रात छापेमारी कर एक लाइन होटल के बंगल से और एक बोलेरो वाहन से कुल 778 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, इनमें होटल संचालक और कार चालक शामिल है. फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर दोनों को बांका न्यायालय भेज दिया गया." - विष्णुदेव कुमार, थानाध्यक्ष, चांदन थाना

इसे भी पढ़े- बिहार में आम के पेड़ पर भी मिलती है शराब, तस्वीर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

ABOUT THE AUTHOR

...view details