बांका:बिहार में शराबबंदी कानूनलागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बावजूद आए दिन शराब बरामदगी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बांका जिले के बाराहाट इलाके का है. जहां उत्पाद विभाग और पुलिस ने पिकअप वाहन से 809 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को (Two Smuggler Arrested With Liquor In Banka) गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बाराहाट पुलिस की मदद से भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बाराहाट बाजार परिसर में एक पिकअप वैन को जब्त कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-पटनाः खगौल पुलिस ने एक लड़की को विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बांका उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब की खेप बिहार आने वाली है. इस सूचना पर बांका उत्पाद विभाग के डीएसपी अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर निगरानी की जाने लगी. इसको लेकर कई जगह छापेमारी भी हुई. इसी दौरान भलजोर के पास एक पिकअप वैन को जब रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पिकअप वैन का पीछा कर उत्पाद विभाग की टीम ने बाराहाट बाजार में उसे पकड़ लिया, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.