बांका (बौसी):भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बौसी बिजली ऑफिस के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मेटल व्यवसायी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सोमवार की है. मृतक की पहचान बौसी के मेटल व्यवसायी सुभाष यादव के तौर पर की गई है.
बांका और पूर्णिया में हादसा, दो लोगों की गई जान - सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
यातायात नियमों की अनदेखी सड़क हदसों के लिए जिम्मेदार है. हाईवे पर हर दिन सड़क हादसे के कारण कई लोगों की जान जा रही है. सोमवार को भी बांका और पूर्णिया में दो लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ट्रक की टक्कर से मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यवसायी अपने निजी आवास दुमका रोड से बाइक से भागलपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बिजली ऑफिस के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी . जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.मौत की खबर सुन रेफरल अस्पताल में बांसी बाजार के व्यवसायियों और अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक व्यवसायी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और दहाड़ मार कर रोने लगे.
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में संखा-चूड़ी व्यवसायी की मौत
पूर्णिया में दारोगा थाना क्षेत्र स्थित लाल बालू चौक के पास ऑटो पलटने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा सवार व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के नदिया गांव निवासी लोलिन विश्वास के रूप में हुई है. जो संखा चूड़ी बेचने का काम करता था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि लोलिन विश्वास पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर घोष पाड़ा में रहकर संखा पोला चूड़ी बेचने का काम करता था.