बांका: जिले के कटोरिया और अमरपुर प्रखंड में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने उसे झाड़-फूंक के बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बांका: सांप काटने से 2 लोगों की मौत, इलाके में दहशत - आशा कर्मी की मौत
बांका में दो लोगों को सांप ने काट लिया है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की मौत हो गई.
जिले के दो प्रखंड में सांप काटने से एक स्वास्थ्यकर्मी आशा कार्यकर्ता, जबकि एक अन्य बुजुर्ग की मौत हुई है. पहली घटना कटोरिया प्रखंड के कटोन पंचायत के उदयपुरा गांव की है. जहां चापाकल पर पानी भरने गई महिला को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. आशाकर्मी कटोरिया के रेफरल अस्पताल में कार्यरत थी.
खेत में काम के दौरान हुआ हादसा
वहीं, दूसरी घटना अमरपुर के भलवार की है. जहां 65 साल के एक बुजुर्ग को खेत में सिंचाई करने के दौरान सांप ने काट लिया. सूचना मिलते ही लोगों ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.