बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ऑटो पेड़ से टकराई, 2 महिला की मौत, 6 घायल

बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग पर लखपुरा के समीप तीखी मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते ऑटो अनियंत्रित होकर सीधा पेड़ से टकरा गई. इस भीषण हादसे मे 2 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया.

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

By

Published : Jan 21, 2021, 10:24 AM IST

बांका: जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखपुरा गांव के समीप बुधवार की रात यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो महिला की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं. मृतक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के अहिरो रैनिया निवासी 40 वर्षीय पुतुल देवी और 35 वर्षीय खुशबू देवी के रूप में हुई. सभी महिला जीविका समूह से जुड़ी हुई थी. बांका स्थित बंधन बैंक से राशि निकालकर देर शाम ऑटो रिज़र्व कर अपने घर लौट रही थी तभी यह हादसा हुआ. वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें: बाइक लूट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या, एक घायल

सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत
जीविका समूह की महिलाएं अपने घर धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरो रैनिया से ऑटो पर सवार होकर बंधन बैंक बांका आई थी. बैंकिंग के कार्य में देरी हो गई. देर शाम रिजर्व ऑटो से अपने घर लौट रही थी. घना कोहरा होने के कारण सड़क पर कुछ साफ नहीं दिख रहा था. वहीं, ऑटो की गति अधिक होने के चलते अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें सात महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो की मौत हो गई जबकि अन्य 5 का भागलपुर में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड: हर दिन नए मोड़ पर जांच, 10वें दिन भी पुलिस के हाथ खाली

चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि इस घटना से कुछ समय पहले एक और हादसे में दो लोग घायल हो गए थे. जिसे गश्ती टीम में अस्पताल पहुंचाकर लौट ही रही थी कि तभी रास्ते में एक और भीषण हादसा हो गया. जानकरी मिलते ही सभी घायलों को पुलिस वाहन से ही अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें दो महिला की मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया है. घटनास्थल से ऑटो चालक फरार है. ऑटो को जब्त कर लिया गया है. और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जबकि चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details