बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मामूली विवाद में बाइक सवार ने की ऑटो ड्राइवर की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

पोखर गांव के समीप मामूली विवाद को लेकर बाइक सवार युवक ने ऑटो चालक और उसके सहयोगी की पिटाई कर दी है. दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायल ऑटो चालक
घायल ऑटो चालक

By

Published : May 28, 2021, 6:14 PM IST

बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिग्घी पोखर गांव के समीप बाइक सवार युवकों ने मामूली विवाद को लेकर ऑटो चालक और उसके सहकर्मी को बुरी तरह से पिटकरजख्मी कर दिया है. घटना के बाद दोनों घायल को अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. घायल ऑटो चालक की पहचान बैकुंठ दास और उसके सहकर्मी उत्तम कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:पूर्णियाः 'मुर्गी' का पीछा करते हुए दूसरे जिले में घुसी पुलिस, फिर देखें क्या हुआ...

ऑटो चालक और सहकर्मी को किया घायल
घायल ऑटो चालक के पुत्र गुरु दास ने बताया कि उसके पिता अमरपुर नगर पंचायत अंतर्गत शक्ति पीठ के पास स्थित अमित कुमार के बिस्किट गोदाम से ऑटो पर बिस्किट लोड कर अमरपुर की ओर जा रहे थे. बारिश की वजह से बिस्किट भींग न जाये इसलिए प्लास्टिक से ढंक दिया था. इसी दौरान ऑटो पर बंधा प्लास्टिक आंधी के कारण उड़कर बाइक सवार के उपर गिर गया. जिससे बाइक सवार युवकों ने बेहरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:जमुई: डायन का आरोप लगाकर नाबालिग को प्रताड़ित करने के मामले में 3 गिरफ्तार

बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर
इस घटना को देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह जान बचाया और परिजनों की मदद से अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ. पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
ऑटो चालक के पुत्र गुरु दास ने बताया कि मामले को लेकर अमरपुर थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें दिग्घी गांव निवासी राजू यादव, संतोष यादव सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details