बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त, दोनों ट्रैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी - अवैध बालू के साथ दो गिरफ्तार

बांका की जयपुर पुलिस अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध बालू खनन में लगे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ट्रैक्टर जब्त
ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Apr 13, 2021, 1:34 PM IST

बांका:अवैध बालू खनन पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद अवैध बालू खनन का धंधा फल-फूल रहा है. जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू ले जा रहे दो ओवरलोड ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दो ट्रैक्टर जब्त
जानकारी के अनुसार जयपुर थाना पुलिस गश्त कर रही थी. मुकंदा गांव के पास से पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी का पेपर भी ठीक नहीं था.

दोनों ट्रैक्टर मालिक लंबे अरसे से बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त थे. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन हमेशा बचकर निकल जाते थे. इस बार ट्रैक्टर मालिक मणिकांत यादव और मणिकांत दत्त को गिरफ्तार किया और प्राथमिकी दर्ज कर जेल दिया गया. -पंकज कुमार राउत, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details