बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 30 लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार - शराब के साथ गिरफ्तार

पीबीएस कॉलेज के समीप एक ट्रक से 506 कार्टन शराब बरामद किया गया है. शराब की बड़ी खेप की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

शराब के साथ दो गिरफ्तार
शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 7:49 AM IST

बांका: बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीबीएस कॉलेज के समीप एक ट्रक से 506 कार्टन शराब बरामद किया गया है. इस शराब की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है. साथ ही ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि शराब की खेप धान की भूसी और नारियल के नीचे रखकर ले जाई जा रही थी.

इसे भी पढ़ें:मधेपुरा: फंदे से लटका मिला 10 साल का बच्चा, मौत

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब की खेप को बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. जब्त शराब की कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है.
गुप्त सूचना मिली कि बांका के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा है. शराब को जब्त करने के लिए इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा गया है. शराब लदे ट्रक को कटोरिया थाना क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से लेकर भाग गया. जिसके बाद बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पीबीएस कॉलेज के समीप ओवरटेक कर ट्रक को रोका गया. जहां से 506 पेटी शराब बरामद किया गया.-अरुण कुमार मिश्रा,उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें:BJP के सियासी पिच का एक ही प्लेयर, 'मोदी नाम केवलम'

बिहार और यूपी के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपी कृष्णा राय छपरा का रहने वाला है. जबकि मो. इरफान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. कृष्णा राय को उड़ीसा के किसी पेट्रोल पंप पर ट्रक हैंडओवर किया गया था. जिसे पटना के एक पंप तक पहुंचाना था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चालक ने बताया कि एक ट्रिप का 15 हजार देने की बात हुई थी. जबकि दूसरा गिरफ्तार आरोपी अलीगढ़ से समान लेकर उड़ीसा गया था. वहीं से दोनों शराब लेकर पटना जा रहे थे. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details