बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली में ग्रामीणों पर हथियार लहराते दिखे दो लोग, जानिए पूरा मामला क्या है - Viral video

होली के अवसर पर बेलहर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत आमगड़वा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक हवा में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

illegal arm
illegal arm

By

Published : Mar 30, 2021, 10:36 AM IST

बांका. बिहार में इन दिनों हवा में हथियार लहरानाऔर हवाई फायरिंग करना शान की बात बन गई है. कोई भी पर्व-त्योहार हो या फिर कोई जश्न का माहौल हो, हाथो में हथियार लिए और हवा में उसे लहराने वाले लोग ​दिख ही जाएंगे. ​ऐसे में होली का त्योहार हो तो फिर ऐसे लोगों की तो बांझें खिल जाती हैं. जिले में कल ऐसी ही एक घटना देखने को मिली. पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. ताजा मामला बेलहर थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें :सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक ने कट्टे से की फायरिंग, वीडियो वायरल

आमगड़वा गांव का है वायरल वीडियो
होली के अवसर पर बेलहर थाना क्षेत्रके आमगड़वा गांव में दो युवक देसी कट्टा लहराते हुए देखे गए. दोनों युवकों का हथियार लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला उन्हें समझा रही है, लेकिन वे सुनते नहीं हैं. इस वीडियो को गांव के ही किसी लड़के ने बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी पुलिस को लग गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

होली में ग्रामीणों पर हथियार लहराते दिखे दो लोग

दो युवक के हाथ में दिख रहा है हथियार
वीडियो को देखकर ऐसा लगता हैं कि मामला होली के दौरान हुए किसी विवाद से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स बेलहर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत आमगड़वा गांव के ही सागर यादव और उसका भतीजा है. जिन्होंने कल होली के अवसर पर ग्रामी​णों में दहशत फैलाने के लिए हवा में हथियार लहराए और हवाई फायरिंग भी की. वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि दोनों युवा गांव से निकलते समय बार-बार बंदूक उस ओर भिरा रहे हैं जिस ओर से लोगों की अवाजें आ रही हैं. वहीं उनके पास खड़ी एक महिला उन्हें समझाकर जाने को कह रही है. फिलहाल इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि सागर यादव और उसका भतीजा आपराधिक छवि के हैं. दोनों पहले भी अंचल कार्यालय में अंचल कर्मी के साथ मारपीट कर सरकारी कागजात को फाड़ने के मामले में जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर आते हीफिर से आपराधिक घटना को अंजाम देने में सक्रिय हो गये हैं.

अमरपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पहचान हुई

वायरल वीडियो का कराया जा रहा है सत्यापन
बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने इस वायरल होते वीडियो को लेकर बताया है कि हथियार के साथ वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी. वीडियो मंगाया गया है. सत्यापन के लिए जांच की जा रही है. इसको लेकर आमगड़वा गांव जाकर ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल दोनों युवक गांव से फरार है.उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details