बांका: जिले में शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है. दोनों पॉजिटिव मरीजों को लकड़ीकोला स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.
ट्विटर हैंडल से दी गई जानकारी
बांका में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या हुई 239 - कोविड-19
बांका जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन दोनों मरीजों को लकड़ीकोला स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
![बांका में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या हुई 239 जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7794241-771-7794241-1593254286272.jpg)
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. दोनों सदर प्रखंड बांका से हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने ट्विटर हैंडल पर की. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है जबकि 54 केस एक्टिव हैं.
गुरुवार-शुक्रवार को भी पाए गए थे एक-एक मरीज
शनिवार को जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वह दोनों सदर प्रखंड के रहने वाले है. जिसमें एक 25 वर्षीय महिला और एक 10 वर्षीय लड़का शामिल है. दोनों स्थानीय हैं और पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. गुरुवार और शुक्रवार को भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे.
जिले में 172 लोग हुए हैं स्वस्थ
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मरीज की ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिले में अभी 54 केस एक्टिव है. वहीं 172 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. 4 हजार 400 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.