बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार कॉलोनी स्थित पूर्व जिला पार्षद कंचन साह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया है. इस चोरी की घटना में चोर दो लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:पटना नगर निगम की बड़ी लापरवाही, 'कोरोना योद्धाओं' को बिना हथियार मैदान में उतारा!
पूर्व जिला पार्षद के घर चोरी
रजौन प्रखंड की पूर्व जिला पार्षद कंचन साह अपने पति सह शिक्षक दिलीप साह सहित परिवार के सदस्यों के साथ छठ पर्व मनाने अपने पैतृक गांव गई हुई थी. पड़ोसियों ने घर का टूटा ताला देख गृह स्वामी को सूचना दी. वहीं इस सूचना पर बौंसी पुलिस सर्किल के इंस्पेक्टर गोपाल नारायण सिंह, बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, अवर निरीक्षक एसएन दुबे, कमलेश सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी.
चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
चोरी की इस वारदात के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बौंसी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सामानों में 30 हजार रुपये नगदी के अलावा जेवरात और अन्य महंगे सामान शामिल हैं. वहीं इस वारदात से बौंसी बाजार के लोग काफी सहमे हुए हैं.