बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: पति से फोन पर नोकझोंक हुई तो महिला ने दो बच्चों ने साथ उठाया खौफनाक कदम.. - ETV bharat news

Banka News बांका परिवारिक विवाद में फोन पर पति से बात करने के दौरान नोकझोंक हो गई. गुस्से में आकर पत्नी ने अपने दो बच्चे के साथ ने ऐसा खौफनाक कदम उठाई कि उसका खामियाजा पूरा परिवार भुगत रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में महिला और बच्चे की मौत
बांका में महिला और बच्चे की मौत

By

Published : Jan 26, 2023, 10:53 PM IST

बांका:बिहार के बांकामें पारिवारिक (family dispute in banka) विवाद में पति से फोन पर तू-तू मैं-मैं होने के बाद महिला गुस्से में आकर अपने दो बच्चों साथ जहर खा लिया. महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. बेटी अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहा है. यह घटना नवादा सहायक थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Road Accident In Banka: 4 दिन पहले बच्चा हुआ था.. पिता होने की खुशी में झूमा.. पार्टी का सामान लेने पहुंचा बाजार और आ गयी मौत

बेटी को भागलपुर रेफर :ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति राज्य के बाहर रहता है. बताया जा रहा है कि महिला का फोन पर पति से विवाद हो गया था. उसके बाद महिला ने आठ साल की बेटी और सात साल के बेटे के साथ कीटनाशक पदार्थ खा लिया. जिसमें मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि बेटी को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"घटना के सही कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. मृतका के परिजनों के फर्द बयान लेने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर जांच कर रही है."-दीपक पासवान, थानाध्यक्ष

पति कश्मीर में रहकर मजदूरी करता है:जानकारी के अनुसार कोतवाली निवासी गुरुदेव साह की 34 साल की पत्नी चंपा देवी बच्चों के साथ घर में थी. उसका पति कश्मीर में रहकर मजदूरी करता है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में फोन पर पति से बात करने के दौरान नोकझोंक हो गई. इससे गुस्साई चंपा देवी ने बेटी और बेटे के साथ मिलकर कीटनाशक खा ली.

गांव में मातम पसरा :घर से अचानक शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े. अंदर जाकर देखा तो देखा कि सभी घर में जमीन पर गिरे थे. इस दौरान देखते ही देखते मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details