बांका:बिहार के बांकामें पारिवारिक (family dispute in banka) विवाद में पति से फोन पर तू-तू मैं-मैं होने के बाद महिला गुस्से में आकर अपने दो बच्चों साथ जहर खा लिया. महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. बेटी अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहा है. यह घटना नवादा सहायक थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Road Accident In Banka: 4 दिन पहले बच्चा हुआ था.. पिता होने की खुशी में झूमा.. पार्टी का सामान लेने पहुंचा बाजार और आ गयी मौत
बेटी को भागलपुर रेफर :ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति राज्य के बाहर रहता है. बताया जा रहा है कि महिला का फोन पर पति से विवाद हो गया था. उसके बाद महिला ने आठ साल की बेटी और सात साल के बेटे के साथ कीटनाशक पदार्थ खा लिया. जिसमें मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि बेटी को गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.