बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Banka: कार ने कांवरियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत - बिहार न्यूज

बांका में सड़क हादसे में दो महिला कांवरियों की मौत हो गई. घटना जिले के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में सड़क हादसे में दो कांवरियों की मौत
बांका में सड़क हादसे में दो कांवरियों की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 2:39 PM IST

बांका: बिहार के बांका में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर कांवरियों से भरी ऑटो और एक कार की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो में सवार दो महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई. घटना जिले के रजौन थाना क्षेत्र के केशव वाटिका विवाह भवन बनगांव के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे की है. इस हादसे में तीन महिला सहित अन्य छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

ये भी पढ़ें- बांका में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक महिला की मौत

सड़क हादसे में दो महिला की मौत: प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में मरने वाले के साथ-साथ सभी जख्मी एक ही परिवार के हैं. मृतका की पहचान नेपाल के थापा जिला निवासी जगत बहादुर कार्की की पत्नी शारदा कार्की (55 वर्ष) और भागलपुर जिले के डिमहा, गोपालपुर निवासी अनंत चौधरी की वार्ड सदस्या पत्नी ममता देवी के रूप में हुई.

एक ही परिवार के थे सभी लोग: घायलों में भागलपुर जिले के डिमहा, गोपालपुर के मृत्युंजय कुमार चौधरी और उनकी पत्नी पुष्पा देवी के अलावे इसी परिवार के महादेव चौधरी की पत्नी चंचल देवी, मुकेश चौधरी की पत्नी ममता देवी तथा नेपाल के थापा जिले के जगत बहादुर कार्की, बैजू महतो के साथ-साथ केलाबाड़ी के अमित कुमार शामिल हैं.

ऑटो को ब्रेजा कार ने मारी टक्कर: बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम 12 लोग ऑटो पर सवार होकर बासुकीनाथ धाम से पूजा कर वापस नवगछिया जा रहे थे. इसी क्रम में रात्रि करीब 9 बजे बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव वाटिका विवाह भवन बनगांव के समीप एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे कांवरिये से भरी ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरी. ऑटो में टक्कर मारने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. कार में सवार सभी लोग मौके से भाग निकले.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया: घटना की सूचना मिलते ही बनगांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद रजौन थाना के अवर थानाध्यक्ष रमाकांत सिंह, एसआई गौतम कुमार सिंह, एसआई राजेंद्र प्रसाद, एएसआई अरविंद कुमार, थाना मैनेजर उदय कुमार, सिपाही मनीष कुमार, धनंजय कुमार, कुणाल पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मियों को रजौन सीएचसी अस्पताल पहुंचाया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर लिया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details