बांका(कटोरिया): जिले के कटोरिया और बौंसी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोग जख्मी हो गए. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
बांका: अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल - banka road accident news
जिले के कटोरिया और बौंसी थाना क्षेत्रों में शनिवार को अलग-अलग दो सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद दोनों घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
![बांका: अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9852933-517-9852933-1607762181536.jpg)
प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर
पहली घटना कटोरिया थाना क्षेत्र की है. जहां दर्वेपट्टी गांव के निकट बाइक दुर्घटना में स्व सिकंदर दर्वे का 18 वर्षीय पुत्र आशु दर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर रेफर कर दिया गया.
जख्मी युवती भागलपुर रेफर
दूसरी घटना बौंसी थाना अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग की है. जहां पेट्रोल टंकी के निकट साइकिल सवार छात्रा गुड़िया कुमारी को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया.