बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना की जांच रिपोर्ट पर सवाल: चंद घंटे में पॉजिटिव से हो गया निगेटिव, अब तीसरी बार जांच कराने की सलाह - Antigen test in banka

जिले में एक बार फिर से कोरोना की जांच रिपोर्ट पर अंगुली उठने लगी है. एक ही युवक की महज कुछ ही घंटे में दो जगह की जांच रिपोर्ट में एक जगह पॉजेटिव और दूसरी जगह निगेटिव आयी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे तीसरी बार कोरोना जांच कराने की सलाह दी है.

 बांका
बांका

By

Published : Apr 27, 2021, 8:04 PM IST

बांका (बौसी):जिले मेंकोरोनाके जांच रिपोर्ट पर अब सवाल उठने शुरू हो चुके हैं. दरअसल, एक ही युवक के कोरोना जांच के दो रिपोर्ट आए हैं. एक रिपोर्ट में युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया. तो वहीं, दूसरे रिपोर्ट में युवक को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट थमा दी गई. रिपोर्टों के इस उधेड़बुन में युवक की सांस हलक में अटकी हुई है और स्वास्थय विभाग के अधिकारी उसे तीसरी बार जांच कराने को कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

आखिर किस रिपोर्ट को माने सही
सोमवार को जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय एक युवक ने रेफरल अस्पताल बौसी में दोपहर 1:30 बजे रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई. उसके बाद 3:30 बजे दोपहर को उसी युवक द्वारा बाराहाट पीएचसी में रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया. जहां उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिस कारण युवक उधेड़बुन की स्थिति में पहुंच गया है कि वह किस रिपोर्ट को सही माने और किसे गलत.

इस बाबत युवक ने बताया कि उसे हल्का बुखार और सर्दी खांसी की शिकायल बीते काफी दिनों से आ रही थी. जिसके बाद उसने कोरोना जांच कराई. पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह दोबारा जांच के लिए बारहाट गया. जहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

डॉक्टर ने दी तीसरी बार जांच कराने की सलाह
इस मामले में पूछे जाने पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अभी कोरोनावायरस लगातार अपना लक्षण बदल रहा है. जिस वक्त युवक की जांच के लिए नाक में स्वाब डाला गया होगा. हो सकता है वायरस वहां ना होकर युवक के गले में मौजूद हो. अगर बाराहाट में उसके गले में स्वाब डालकर टेस्ट किया जाता तो संभवत रिपोर्ट पॉजिटिव आती. इसलिए युवक को फिर से जांच कराने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details