बांकाः जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के लबोखर की है. जहां लकड़ी लदे जुगाड़ गाड़ी के पलटने से चालक की मौत हो गई. उसकी पहचान डफरपुर निवासी 30 वर्षीय मो. जफर के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पार कर रहे मवेशी से कटरा गई. जिससे बाइक चालक और मवेशी दोनों की मौत हो गई. चालक की पहचान मकदुम्मा निवासी 40 वर्षीय राकेश साह के रूप में हुई है. वह मधाय स्थित ससुराल जाने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.
बांकाः दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत - Road accident in Banka
बाराहाट थाना क्षेत्र में जुगाड़ गाड़ी के पलटने से चालक की मौत हो गई. जबकि अमरपुर थाना क्षेत्र में बाइक मवेशी से टक्करा गई. जिससे चालक और मवेशी दोनों की मौत हो गई.
गया में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत
गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोभ बाजार में सड़क पार करने के दौरान एक दुकानदार कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मान कुंहारी गांव का निवासी मो. यासीन के रूप में हुई है.
भगालपुर में ऑटो ने ट्रक में मारी टक्कर
वहीं, भागलपुर के पुलिस जिला नौगछिया में एनएच-31 पर मुरली चौक पर ऑटो चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुई है. स्थानीय लोगों ने घायल को नौगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान रंगरा ओपी के भवानीपुर गांव निवासी प्रकाश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है.