बांका(धोरैया): जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव में एक घर में आग लग गई. इस दौरान छप्पर गिरने से 3 बच्चे दब गए और बुरी तरह झुलस गए. जिसमें से 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार : होलिका दहन की आग में चार बच्चे झुलसे, तीन की मौत, एक गंभीर
मृतकों की पहचान बुद्धू दास की 6 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी, डेढ़ वर्षीय पुत्र ओम दास और 5 वर्षीय साली सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया.
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी घटना के वक्त गृह स्वामी बुद्धू दास खेत पर थ्रेशर चला रहे थे. उनकी पत्नी भी खेत पर उनके साथ थी. घटना के वक्त घर में 8 बच्चे थे. जिसमें से 5 बच्चे आग लगने के बाद समय रहते घर से निकल गए थे. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
खबर के प्रमुख बिंदुः
- एक घर में आग लगने से 3 बच्चों की मौत
- धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की घटना
- आग से जलकर गिरा छप्पर
- उसके नीचे दबकर झुलस गए थे बच्चे
- आग लगने के कारणों का नहीं चला है पता