बांका: जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मठखब्बा बांध के पास एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर वहां इलाकाई लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है.
बाइक सवार ने मारी थी टक्कर
मठखब्बा बांध के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई. इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी परमेश्वर दास की पत्नी मंती देवी (55) के रूप में की है. इलाके के लोगों ने बताया कि मंती देवी भरको हाट खरीददारी करने गई थीं. जहां से पैदल अपने घर बल्लीकित्ता गांव लौट रही थीं. तभी बाजा मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं.