बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 'खेलो बिहार पुलिस के संग' के तहत दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन, कई अधिकारी रहे मौजूद - पवन कुमार उपाध्याय

बांका में खेलो बिहार पुलिस के संग के तहत दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में चतराहन की टीम ने तीन गोल से जनकपुर टीम को हराया. एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने राजीव मुर्मू और दीपू मुर्मू को ट्रॉफी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया.

football tournament organized in banka
दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन

By

Published : Feb 24, 2020, 7:29 AM IST

बांका:जिले के चांदन प्रखंड के भैरोगंज कन्या उच्च विद्यालय में 'खेलो बिहार पुलिस के संग के' तहत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में उत्तरी वारने चांदवारी पंचायत सहित कई पंचायत के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

कई अधिकारी रहे मौजूद
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने किया. इस दौरान बेलहर डीएसपी मदन कुमार आनंद, कटोरिया इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. टूर्नामेंट में चतराहन की टीम ने तीन गोल से जनकपुर टीम को हराया. एएसपी ने राजीव मुर्मू और दीपू मुर्मू को ट्रॉफी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: बोले नियोजित शिक्षक- नहीं खत्म होगी हड़ताल, जब तक मिल नहीं जाता समान वेतन का अधिकार

'पुलिस जनता की सहयोगी है'
एएसपी पवन कुमार उपाध्याय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सहयोगी है. उन्होंने कहा कि बिना आपके सहयोग के हम कोई काम नहीं कर सकते हैं. इसलिए आप खुद अपने गांव को शराब मुक्त, दहेज मुक्त के साथ लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर अपनी बेटी को कम उम्र में विवाह से दूर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details