बांका:जिले के चांदन प्रखंड के भैरोगंज कन्या उच्च विद्यालय में 'खेलो बिहार पुलिस के संग के' तहत आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में उत्तरी वारने चांदवारी पंचायत सहित कई पंचायत के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
कई अधिकारी रहे मौजूद
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने किया. इस दौरान बेलहर डीएसपी मदन कुमार आनंद, कटोरिया इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. टूर्नामेंट में चतराहन की टीम ने तीन गोल से जनकपुर टीम को हराया. एएसपी ने राजीव मुर्मू और दीपू मुर्मू को ट्रॉफी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया.