बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: हत्या और लूटकांड में शामिल 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार - बौंसी थाना क्षेत्र

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने रजौन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की हत्या कर पांच लाख चालीस हजार रूपए लूट लिया था.

हत्या और लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2019, 11:41 PM IST

बांका: हत्या और लूट कांड में शामिल दो शातिर अपराधियों को बांका पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने रजौन थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह की हत्या कर पांच लाख चालीस हजार रूपए लूट लिया था. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी.

अपराधियों ने कबूला जुर्म
गौरतलब है कि बांका पुलिस ने निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर और सूरज कुमार को लोडेड पिस्टल, दो मोबाइल और 250 रुपए के साथ बौंसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी चांदन के रहने वाले हैं. गिरफ्तार निजामुल अंसारी उर्फ टाइगर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. निजामुल अंसारी जमुई के बारहट बैंक डकैती के साथ ही चांदन में कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. बता दें कि हत्या मामले में दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस मामले के संबंध में दोनों से पूछताछ कर रही है.

हत्या और लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

'पांच लाख चालीस हजार की हुई थी लूट'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर माह में रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान निवासी इलाहाबाद बैंक के सीएसपी संचालक चितरंजन सिंह पांच लाख चालीस हजार रुपए लेकर आ रहा था. घात लगाए टाइगर और उसके साथियों ने खिड़ीमोर के पास हत्या कर रूपए लूटकर फरार हो गए. साथ ही एसपी ने कहा कि सीएसपी संचालक सहित अन्य कांड में लूट की राशि की बरामदगी के लिए मिले इनपुट के आधार पर इनके ठिकानों और घरों पर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details