बांका: जिला पुलिस ने बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह टोला के पास गस्ती के दौरान लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वाहन की तलाशी लेने पर दो देसी कट्टा, खंती, ग्लब्स, कटर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार की देर रात बांका पुलिस के जरिए रात्रि गस्ती के क्रम में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह टोला के पास तेज रफ्तार वाहन को जांच के लिए रोका, तो उस पर सवार अपराधी भागने लगे. जिसमें पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार अन्य फरार होने में सफल रहे. वाहन की तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा, खंती, कटर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.
फरार अपराधियों का है क्रिमिनल रिकॉर्ड
एसपी ने बताया कि जो चार अपराधी फरार हुए हैं, उसकी भी पहचान कर ली गई है. सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुके हैं. एसपी ने आगे बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बरामद सामान से प्रतीत होता है कि सभी अपराधी बैंक लूट को अंजाम देने वाले थे. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार भी किया है.
बैंक लूटने वाले थे अपराधी
एसपी गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला है कि सभी अपराधी बैंक लूट को अंजाम देने वाले थे. अपराधियों ने यह भी बताया कि वह किस बैंक को लूटने वाले थे. इससे पहले भी बौंसी में बैंक लूट को अंजाम दिया गया था. इसमें इन लोगों की संलिप्तता थी या नहीं इसकी भी पूछताछ की जा रही है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसके गिरोह में कई और लोग शामिल हैं. गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.