बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: खेत से गुजर रही थी नंगी तार, करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौत - ईटीवी भारत बिहार

बांका में दर्दनाक हादसा हुआ है. खेत में काम कर रहे दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बांका में करंट लगने से दो की मौत
बांका में करंट लगने से दो की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 4:17 PM IST

बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के सुजानी टीकर गांव में खेत में काम कर रहे दो चचेरे भाई करंट की चपेट में आकर असमय मौत के शिकार हो गए. घटना बुधवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार सुजानी टीकर गांव निवासी चुन्नी लाल यादव घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बहियार में अपने खेत जा रहे थे.

पढ़ें-Lakhisarai News : करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, बहियार में टूटकर गिरा था हाईटेंशन तार

बांका में करंट लगने से दो की मौत:बताया जाता है कि, गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा डकाई नदी से मोटर के जरिये खेत में पानी से जाने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन मोटर में खुला तार रहने की वजह से खेत में फैले पानी में भी करंट दौड़ रहा था. जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी. जैसे ही व्यक्ति का पैर पानी में पड़ा, उसे बिजली का तेज झटका लगा.

मृतक रिश्ते में चचेरे भाई: उसे बचाने के लिए चचेरा भाई रघुनाथ यादव भी दौड़ पड़ा. बताया जाता है कि सूखे गमछे से पकड़कर युवक को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन खाली पैर रहने और जमीन गीली रहने की वजह से वह भी इसकी चपेट में आ गया. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच: दोनों को आनन-फानन में परिजनों के द्वारा अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दो चचेरे भाइयों की एक साथ मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि'घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details