बांका (कटोरिया):कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, अब कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण से एक किसान सलाहकार और एक मिठाई दुकानदार कीमौत हो गयी है. जिससे आस-पास के लोगों में दहशत है.
इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि कटोरिया के किसान सलाहकार चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. गंभीर हालत में मंगलवार को उन्हें देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.