बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कोरोना से 2 मरीजों की मौत, लोगों में दहशत - corona positive

बिहार में सिर्फ कोरोना मरीजों की संख्या ही नहीं बढ़ रही है बल्कि लोगों की जान भी जा रही है. बांका में एक किसान सलाहकार और एक मिठाई दुकानदार की कोरोना से मौत हो गई.

कटोरिया बांका
कटोरिया बांका

By

Published : Apr 21, 2021, 4:24 PM IST

बांका (कटोरिया):कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, अब कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण से एक किसान सलाहकार और एक मिठाई दुकानदार कीमौत हो गयी है. जिससे आस-पास के लोगों में दहशत है.

इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि कटोरिया के किसान सलाहकार चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. गंभीर हालत में मंगलवार को उन्हें देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- अब बिना इंतजार के होगा दाहसंस्कार, 10 घंटे पहले हो रही है चिता तैयार

रास्ते में तोड़ा दम
वहीं. मिठाई दुकानदार पिछले चार दिनों से बीमार थे. दो दिन पहले ही उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. मंगलवार को अचानक स्थिति बिगड़ने पर इलाज के लिए देवघर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details