बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, कुल संख्या बढ़कर हुई 133 - number of corona patients in banka

शनिवार को जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. दोनों पॉजिटिव मजदूर प्रवासी मजदूर हैं. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.

two corona patient identified in banka
कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

By

Published : Jun 7, 2020, 3:49 PM IST

बांका: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है. शनिवार को दो नए कोरोना मरीज की पहचान हुई. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 133 हो गई है. ये दोनों कोरोना मरीज प्रवासी मजदूर हैं.

बता दें कि इन कोरोना मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी सूचना दी. ये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज सलेमपुर और शंभुगंज के रहने वाले 28 और 24 साल के युवक हैं.

होम क्वारंटाइन में था दोनों युवक
बताया जा रहा है कि इन दोनों नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल 2 जून को लिया गया था. दोनों मरीज दिल्ली और महाराष्ट्र से वापस आए थे. दोनों को होम क्वारंटीन किया गया था.

दोनों युवक का खंगाला जा रहा है कांटेक्ट हिस्ट्री
इन दोनों मरीजों को लेकर सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीज होम क्वारंटीन में थे. इसी कारण से इनके कांटेक्ट में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. सभी को आईसोलेट किया जाएगा. वहीं, इन दोनों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details