बांका: बिहार के बांका(Banka) जिले के शंभूगंज थाना (Shambhuganj Police Station) क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना महथूडीह गांव की है. मृतक बच्चों की पहचान मोहम्मद बबलू आलम के 12 वर्षीय पुत्र मो. डब्लू आलम और मो. रूस्तम के 13 वर्षीय पुत्र मो. जिशान के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल (Sadar Hospital Banka) भेजा है. सीओ ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें-बिहार में 37 लाख लोग झेल रहे हैं बाढ़ की आफत, पीड़ितों में बांटे गये 222 करोड़
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को महथूडीह गांव में मुहर्रम का मातम मनाया जा रहा था. ग्रामीण महथुडीह मस्जिद से निशान निकालकर खानगाह की ओर बढ़ रहे थे. काफी संख्या में बच्चे भी साथ चल रहे थे. रास्ते में बेलारी-शंभुगंज सड़क किनारे तालाब में कुछ बच्चे स्नान करने लगे. इस दौरान डब्लू और जिशान गहरे पानी मे चले गए. दोनों को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.