बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News : बांका में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

बांका में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. अलग-अलग स्थानों पर हुए वारदात से घरवाले सदमें में हैं. पहली घटना बसतपुर गांव में हुई वहीं दूसरी घटना तिलोंधा गांव में हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 10:58 PM IST

बांका : बिहार के बांका में धोरेया प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों मेंपानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. पहला बच्चा चलना पंचायत के बसतपुर गांव निवासी मोहम्मद सादिर का 12 वर्षीय पुत्र मो लाल था. वहीं तिलोंधा गांव निवासी विदेशी राय का 16 वर्षीय पुत्र सोचिन कुमार है. दोनों की मौत नदी में नाहने के दौरान हुई है. बता दें कि इस प्रखंड में अब तक सिर्फ इस महीने में तीन बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के लोटवा डैम में 6 बच्चे डूबे, सभी का शव किया गया बरामद

दो बच्चों की डूबने से मौत: शुक्रवार को बसंतपुर गांव निवासी मो सादिर का 12 वर्षीय पुत्र लाल दोपहर पीपरा बांध में नहा रहा था. नहाने के दौरान गहरी खाई में जाने के कारण डूब गया. जुम्मा पढ़ने के बाद लोगों ने बांध के किनारे साइकिल और चप्पल को देख मासूम बालक को खोजना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने काफी खोजबीन करने के बाद करीब 20 फीट अंदर से मासूम का शव मिला.

घर में मचा कोहराम : दूसरी घठना तिलौंधा गांव निवासी विदेशी राय के पुत्र सोचीन की है. वह गुरुवार दोपहर से ही वह घर से गायब था. परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार की दोपहर मवेशी चराने वालों की सूचना पर परिजनों ने बांध से शव को बाहर निकाला. बताया जाता है की शौच के लिए घर से निकला युवक बांध में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था जबकि उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं.

मृतक की मां मंती देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ बच्चे के साथ खेलने के लिए गया था, देर शाम जब नहीं आया तो गांव के ही मवेशी चराने वालों ने फोन करके सूचना दिया. धौरेया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ''एक ही दिन में दो बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details