बांका: जिले के जयपुर थाना के कानिबेल गांव के दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. झारखंड के देवघर-गोड्डा रोड पर दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
बांका: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम - बांका
जिले के जयपुर थाना के कानिबेल गांव के दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
![बांका: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम banka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:30:34:1601388034-bh-ban-02-jaipurstwobrotherskilledinroadaccidentinjaipurbhc10081-29092020185753-2909f-1601386073-374.jpg)
जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई मनीचन्द मुर्मू 27 वर्ष, और सोनेलाल मुर्मू 25 वर्ष रोजाना की तरह राजमिस्त्री का काम करने अपनी मोटरसाइकिल से देवघर जा रहे थे. पूरे परिवार में यही दोनों पुरुष कमाने वाले थे. मंगलवार की सुबह दोनों भाई अपने घर से देवघर के लिए निकले. वहीं देवघर जाने के दौरान मोहनपुर थाना अंतर्गत घुटिया मोड़ पर उनकी बाइक सामने से आ रही एक तेल टैंकर के चपेट में आ गई. जिससे दोनों भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मोहनपुर थाना अध्यक्ष ने दिया 10 हजार का मुआवजा
पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों की लाश एक साथ गांव पहुंचने पर गांव में मृतक के घर देखने वालों का तांता लग गया. घटना के बाद झारखंड के मोहनपुर थाना अध्यक्ष लक्ष्मी मंडल ने पीड़ित परिवार को 10 हजार जबकि जयपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत द्वारा 3 हजार रुपए का मुआवजा अभिलंब दिया गया. वहीं मोहनपुर थाना अध्यक्ष ने टैंकर को जप्त कर लिया गया है और समुचित मुआवजा दिलाने की बात भी कही गई है.