बांका:बिहार के बांका (Banka) जिले में बेलहर पुलिस और एसएसबी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मवेशी बांधने के स्थल से हथियार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इन तस्करों के पास से चार अवैध हथियार (Illegal Weapons) के साथ चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें:बक्सर का हथियार तस्कर रोहतास में गिरफ्तार, चल रही थी खरीद-फरोख्त
प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी जानकारी
बता दें कि जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमगड़वा गांव (Amgadwa Village) से जेल में बंद कुख्यात अपराधी पप्पू यादव के बथान यानि मवेशी बांधने के स्थल से इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की है.
'गुप्त सूचना मिली थी कि अमगड़वा गांव में बेलहरनी नदी के किनारे कुख्यात और जेल में बंद अपराधी पप्पू यादव के बथान पर भारी मात्रा में तस्करी के लिए हथियारों को छिपाकर रखा गया है. सूचना की पुष्टि होने के बाद एएसपी अभियान अयोध्या प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बेलहर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही सर्च अभियान चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक देसी राइफल, तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल के साथ दो भाइयों विकास यादव और पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.'-अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी
तस्करों से पूछताछ जारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता (SP Arvind Kumar Gupta) ने बताया कि दोनों हथियार तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे इस कारोबार में कब से शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों हथियार तस्करों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.