बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP संचालक से लाखों की लूट, 2 घंटे बाद हरकत में आई पुलिस - SBI

बांका जिले में सीएसपी संचालकों से लूट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि लगातार, सीएसपी संचालकों से लूट की घटना को अंजाम देकर, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट
हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : Sep 2, 2021, 9:27 AM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में हथियार से लैस चार अपराधियों(Four Armed Criminals) ने एसबीआई (SBI) के सीएसपी संचालक (CSP Operator) को लूट लिया. हथियार से लैस चार अपराधियों ने पुनसिया बाजार (Punsia Bazar) स्थित बैंक (Bank) एवं एटीएम (ATM) से 2 लाख 50 हजार निकासी कर बामदेव जा रहे, सीएसपी संचालक को लूट लिया.

ये भी पढ़ें-गन पॉइंट पर छपरा में दो लाख रुपए की लूट, CSP संचालक हैं लुटेरों के आसान शिकार

पीड़ित ने लूट की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दिया है. दरअसल, जिले के रजौन थाना में हथियार से लैस चार अपराधियों ने पुनसिया बाजार स्थित बैंक एवं एटीएम से 2 लाख 50 हजार निकासी कर बामदेव जा रहे, एसबीआई के सीएसपी संचालक को लूट लिया. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि समय पर पुलिस के नहीं पहुंचने की वजह से, चारों अपराधी पैसे लूट कर फरार हो गए. मामले को लेकर सीएसपी संचालक ने रजौन थाने में आवेदन दिया है.

बताया जा रहा है कि, सीएसपी संचालक सुनील पंडित, अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर सवार पुनसिया पहुंचे. जहां, एसबीआई बैंक एवं एटीएम से 2.50 लाख रुपए निकासी कर, अपने परिवार के साथ बामदेव जा रहे रहे थे. इसी दौरान, खैरा-बामदेव सड़क मार्ग स्थित कतरिया नदी के पास दो बाइक पर सवार हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-Banka Crime: हथियार के बल पर CSP संचालक से कैश और बाइक की लूट, लैपटॉप-मोबाइल भी ले गए साथ

घटना की जानकारी, रजौन थाने की पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया और दो घंटे बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण उग्र हो गए. सड़क जाम करने की बात करने लगे. ग्रामीणों के उग्र रूप धारण करने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.

सीएसपी संचालक से लूट की जानकारी, जब शाम काे इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिली तो घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर, मामले को शांत कराकर जांच पड़ताल शुरू की. रजौन सर्किल के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रजौन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: ग्रामीणों के हत्थे चढ़े CSP संचालक को लूटने वाले अपराधी, जमकर हुई धुनाई

ये भी पढ़ें-जमुई: हथियार के बल पर CSP संचालक से 1 लाख 40 हजार रुपये की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details