बांका: जिले में अवैध बालू उत्खनन चरम पर है. चांदन नदी पर बने पुल टूट जाने के बाद से बालू माफियाओं का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. लगातार अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन को सूचना मिल रही थी. जिसके बाद अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार और माइनिंग ऑफिसर महेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
20 हजार सीएफटी बालू जब्त
कार्रवाई में बालू माफिया तो बच निकले. लेकिन 5 अवैध डंपिंग जोन से भारी मात्रा में बालू जब्त किया गया है. बाजार में इसकी कीमत लाखों में है. खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि सटीक आंकड़ा बता पाना मुश्किल है कि कितनी मात्रा में बालू जब्त हुई है. इसका आकलन किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 20 हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया है. बाजार में इसकी कीमत 7 लाख 50 हजार है.