बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बालू माफिया पर बड़ी कार्रवाई, अवैध डंपिंग जोन से 20 हजार सीएफटी बालू जब्त - बांका में अवैध डंपिंग जोन से बालू जब्त

बांका में अवैध डंपिंग जोन से 20 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया है. यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की गई है.

banka
banka

By

Published : Jun 10, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:16 PM IST

बांका: जिले में अवैध बालू उत्खनन चरम पर है. चांदन नदी पर बने पुल टूट जाने के बाद से बालू माफियाओं का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. लगातार अवैध बालू खनन को लेकर जिला प्रशासन को सूचना मिल रही थी. जिसके बाद अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार और माइनिंग ऑफिसर महेश्वर पासवान ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.

20 हजार सीएफटी बालू जब्त
कार्रवाई में बालू माफिया तो बच निकले. लेकिन 5 अवैध डंपिंग जोन से भारी मात्रा में बालू जब्त किया गया है. बाजार में इसकी कीमत लाखों में है. खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि सटीक आंकड़ा बता पाना मुश्किल है कि कितनी मात्रा में बालू जब्त हुई है. इसका आकलन किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 20 हजार सीएफटी बालू को जब्त किया गया है. बाजार में इसकी कीमत 7 लाख 50 हजार है.

डीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई

डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
अवैध बालू माफियाओं को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर खनिज मूल्य रॉयल्टी और पेनाल्टी लगाकर जुर्माना वसूला जाएगा. एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अवैध डंपिंग जोन की मार्किंग
एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि कई दिनों से अवैध बालू की डंपिंग को लेकर सूचना मिल रही थी कि मंगलवार रात को भी अवैध डंपिंग जोन की मार्किंग की गई है. उसके बाद से जब्त बालू को अवैध बालू घाटों से हटाया जा रहा है. बालू का वजन कराने के बाद ही कीमत का सही आकलन लग पाएगा.

Last Updated : Jun 11, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details