बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 584 - एसपी अरविंद कुमार गुप्ता

बांका में प्रशासनिक महकमा के दर्जनों कार्यालय के कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसका असर कामकाज पर भी पड़ने लगा है. डीएम और एसपी आवास भी इससे अछूता नहीं रहा है. सबसे बदतर स्थिति अमरपुर थाना की हो गई है. जहां मंगलवार को भी चार पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए.

banka
banka

By

Published : Jul 28, 2020, 9:57 PM IST

बांका: जिले का प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से कोरोना की गिरफ्त में है. डीएम सुहर्ष भगत की रिपोर्ट तो निगेटिव आयी. लेकिन अब तक उनके आवास के 9 कर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं. वहीं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के आवास पर भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अमरपुर थाना भी पूरी तरह से कोरोना की जद में आ चुका है. मंगलवार को भी चार पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

शहरी क्षेत्र विजयनगर कोरोना का हॉटस्पॉट अभी बना हुआ है. मंगलवार को जिले में 27 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 584 हो गई है और इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि
जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. खासकर बांका शहरी क्षेत्र हॉटस्पॉट बना हुआ है. मंगलवार को जो 27 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. उसमें 15 पॉजिटिव मरीज बांका शहरी क्षेत्र से हैं. जबकि पांच फुल्लीडूमर के हैं. वहीं, कटोरिया के जयपुर से एक और पटना और पंजवारा से एक-एक और अमरपुर से चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इसके अलावा शहर के विजयनगर से 6 और अन्य शहर के विभिन्न हिस्सों से हैं. फुल्लीडूमर के अमरपुर से दो, गोरगामा से एक और वेदाडीह से एक और इटहरी से एक पॉजिटिव मरीज मरीज मिले है. वहीं, अमरपुर थाना से एक दरोगा सहित 4 आरक्षी पॉजिटिव मिले हैं. 9 पुलिसकर्मी सहित 16 लोगों की सैंपलिंग हुई थी. जिसमें चार पॉजिटिव पाए गए हैं

350 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जो नए मामले आए हैं, उसमें एक दर्जन से अधिक मरीज को लकड़ीकोला स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. बाकि होम क्वारंटीन में हैं. बता दें कि जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 584 हो गई है. अब तक 350 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में 234 एक्टिव केस है. जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, अब तक 10 हजार 572 की सैंपलिंग हुई है. जबकि 250 संदिग्धों का रिपोर्ट आना बांकी है. टेस्टिंग कैपेसिटी भी जिले में बढ़ाई गई है. प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details