बिहार

bihar

By

Published : Jun 9, 2020, 5:46 PM IST

ETV Bharat / state

बांका में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 24 घंटे में 15 केस

सभी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं. जो दूसरे राज्य से आने के बाद होम क्वारंटीन थे. जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. हालांकि अबतक 80 लोग स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं.

banka
बांका सदर अस्पताल

बांकाः जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. मंगलवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि सोमवार की देर रात 3 नए केस सामने आए थे. 24 घंटे के अंदर जिले में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. बांका सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. सभी की सैंपलिंग कटोरिया रेफरल अस्पताल में हुई है. नए संक्रमित मरीजों में बेलहर प्रखंड का 19 वर्षीय युवक है. इसके अलावा कटोरिया प्रखंड के दो पुरुष के अलावा 9 मरीज अलग-अलग इलाके प्रखंड से हैं. सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में ले जाया जा रहा है. जहां उनका इलाज किया जाएगा.

80 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ
सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं. प्रवासी मजदूर होम क्वारंटीन में थे. सूचना पाते ही मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है. सभी कोरोना मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया जाएगा. सभी की ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के मुताबिक जिले में अब तक 80 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details