बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गढेल में लूट को अंजाम देने पहुंचे लुटेरों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दो हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है.
बांका: ट्रक लुटेरों ने पीट-पीटकर की एक व्यक्ति की हत्या, दो गिरफ्तार - बांका के गंगापुर गढेल
बांका में एक हत्या का मामला सामने आया है. ट्रक लुटेरों ने पीट-पीटकर पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात ट्रक लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दो हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
जांच में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने घटना की पुष्टि की. ट्रक लूट गिरोह में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस गिरफ्तार दोनों हत्यारे से पूछताछ कर रही है. वहीं, मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.