बांका:जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा बालू घाट पर एक ट्रक चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. मृत ट्रक चालक की पहचान भागलपुर खिरीबांध स्थित मुखेरिया गांव निवासी रामू दास के रूप में हुई है.
वहीं, सीताराम यादव का ट्रक लेकर रामू दास पथरा घाट पर बालू लोड करवाने आया था. इसके लिए वह टोकन लेने के लिए लाइन में खड़ा था. लाइन में खड़ा रहते ही अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. बालू संवेदक और उनके कर्मी आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:दवा व्यवसायी हत्याकांड में पुलिसिया कार्यशैली पर परिजनों ने उठाए सवाल
परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सीताराम यादव को कुछ दिन पहले ही पैर में चोट लगी थी. उसने मुखेरिया निवासी रामू दास को ट्रक चलाने के लिए बुलाया था. रामू भी नियत समय पर बांका के पथरा बालू घाट पर पहुंचकर टोकन के लिए लाइन में लगा था, लेकिन इसी बीच बेहोश होकर धर्मकांटा पर गिर गया. हालांकि, परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का होगा खुलासा
सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव भी सदर अस्पताल पहुंचे. मौके पर मौजूद परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
पढ़ें:मुजफ्फरपुर: युवक का सिर कटा शव बरामद, पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाना चुनौती
वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक की तो मौत हुई है. परिजन साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि किस प्रकार मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.