बांका (बौंसी): मद्य निषेध विभाग पटना की टीम ने रविवार की देर रात मुख्य बस स्टैंड पर झारखंड के तरफ से आ रही ट्रक से शराब जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बांका में 400 पेटी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार - 400 पेटी शराब जब्त
बांका में पुलिस ने 400 पेटी शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग पटना ने यह कार्रवाई की है.
झारखंड से लायी गई शराब
पुलिस को पूछताछ में चालक ने अपना नाम यूपी निवासी सूरजपाल बताया है. बताया जा रहा है कि झारखंड से शराब की खेप लेकर गोरखपुर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. देर रात तक ट्रक से शराब की गिनती की जा रही थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक में शराब की कार्टून के ऊपर मुर्गी का चारा रख दिया था. फिलहाल पुलिस ट्रक जब्त कर कार्रवाई करने में जुट गई है. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर मद्य निषेध विभाग पटना ने यह कार्रवाई की है. शराब की गिनती करने पर कुल 400 पेटी शराब बरामद की गई है.