बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने जहर खाकर दी जान - बांका

जिले के सदर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत में पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. वहीं, मौके से ससुरालवाले फरार हो गये है.

7
7

By

Published : Apr 12, 2021, 11:14 PM IST

बांका: दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरा नहीं होने से पति द्वारा प्रताड़ित पत्नी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है. घटना के बाद मौके से ससुरालवाले फरार हो गये हैं. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मायकेवालों की तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है. लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन करेगी. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें :बांकाः युवक ने सल्फास की गोली खाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर

घटना सदर प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के बिशनपुर गांव की है. बताया जाता है कि मदन यादव ने अपनी पुत्री पुष्पा कुमारी की शादी वर्ष 2019 में कुसुमजोरी पंचायत के अहरा गांव के बाली यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ससुराल पक्ष द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जाती थी. मांग पूरा नहीं होने पर उसके साथ हमेशा मारपीट किया जाता था. इसी दौरान रविवार की रात को उसके साथ पति सहित अन्य ने फिर मारपीट की, जिससे तंग आकर पुष्पा ने ससुराल में जहर खाकर जान दे दी. ससुराल के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए चांदन ले जाने के बजाय सीधे देवघर ले जाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा पुष्पा को मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें :बांका: जमीन विवाद में मारपीट, दो महिला जख्मी

शिकायत मिलते ही की जाएगी कार्रवाई

वहीं, ससुराल के लोगों ने लड़की के मायकेवालों को बेटी के बीमार होने की सूचना देकर देवघर बुलाया. परिवार के लोग जब वहां गए तो लड़की मृत पड़ी थी और ससुराल के सभी लोग गायब थे. मायकेवालों ने ही फिर उसका पोस्टमॉर्टम कराकर लाश को देर शाम अपने घर ले आये हैं. दूसरी ओर लड़के पक्ष कहना है कि पुष्पा के बहन की शादी थी उसमें वह अपने पति से एक लाख की मदद मांग रही थी. लड़के द्वारा इंकार करने पर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. समाचार लिखे जाने तक थाने को कोई आवेदन नहीं दिया गया है. इससे थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन आते ही समुचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details