बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: माली पहाड़ी जंगल पेड़ से लटका मिला आदिवासी युवती का शव, हत्या की आशंका - माली पहाड़ी जंगल

बांका (Banka) के माली पहाड़ी जंगल में एक आदिवासी युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद किया गया. पुलिस अधिकारी ने प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जतायी है.

बांका
बांका

By

Published : Jun 16, 2021, 9:23 PM IST

बांका:बिहार के बांका (Banka) जिलेमें बौंसी थाना (Bounsi Police Station) क्षेत्र अंतर्गत खिजुरमुडिया गांव के समीप माली पहाड़ी जंगल में 20 वर्षीय आदिवासी युवती का शव पेड़ से लटकता मिला.

मृतका की पहचान रानी मुर्मू की बेटी प्रियांशी हांसदा के रूप में हुई है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या चार या पांच दिन पहले करने के बाद पेड़ से शव को लटका दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Banka Double Murder case: एसपी ने मृतक की पत्नी से की पूछताछ, घटनास्थल का भी लिया जायजा

शादी में गई थी प्रिशांसी
लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश की वजह से शव सड़ गया. पुलिसने घटनास्थल से एक युवक का जूता बरामद किया है. बौंसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की मां रानी मुर्मू ने बताया कि प्रियांशी की शादी दो वर्ष पूर्व झारखंड के पड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बड़ा पघार के साहब मुर्मू के साथ हुई थी.

गांव का गणेश मुर्मू लगातार बेटी को परेशान कर रहा था. इससे परेशान होकर ससुराल वालाें ने प्रियाशी को मायके भेज दिया. 7 जून को प्रियांशी के मामा के घर शादी में अपनी मां के साथ गई थी.

ये भी पढ़ें- बांका: मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, बच्चे की हुई थी मौत

हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप
बारात लौटने के बाद जब प्रियांशी की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि परेशान करने वाला शख्स यानी गणेश मुर्मू उसे बाइक पर बैठाकर पहले ही निकल गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी प्रिशांसी का पता नहीं चला.

कुछ युवक जंगल की ओर गये थे तो पेड़ से लटकी प्रियांशी काे देखा. उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. आरोप है कि गणेश ने कहीं हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है.

ये भी पढ़ें- Banka Madrasa Blast: झारखंड सहित देश के कई राज्यों में प्रतिबंधित PFI के सदस्य पहुंचे नवटोलिया

बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह (Raj kishore Singh) ने बताया कि मृतक की मां गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगा रही है. फिलहाल युवक गांव से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details