बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः आदिवासी समुदाय के लोगों ने शराब नहीं पीने का लिया संकल्प - जेडीयू

आदिवासी समुदाय शराब को अपनी परंपरा के साथ जोड़कर पीते थे और साथ ही अपने इष्ट देव को चढ़ाते भी थे. स्थानीय समाजसेवियों की पहल से ग्रामीणों ने शराब बनाने और इसके सेवन को लेकर अपनी सोच बदल ली.

banka
banka

By

Published : Mar 12, 2020, 3:31 PM IST

बांकाः जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित हथगढ़ गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने शराब सेवन नहीं करने की पहल की है. इसको लेकर प्रोन्नत मध्य विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी समुदाय के लोगों ने शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. इस मौके पर बेलहर एसडीपीओ एमके आनंद और समाजसेवी सह जेडीयू नेता ओमकार यादव मौजूद रहे.

गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों का बदला मन
आदिवासी समुदाय शराब को अपनी परंपरा के साथ जोड़कर पीते थे और साथ ही अपने इष्ट देव को चढ़ाते भी थे. दरअसल, होली के दौरान शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद स्थानीय समाजसेवियों की पहल से ग्रामीणों ने शराब बनाने और इसके सेवन को लेकर अपनी सोच बदल ली.

पेश है रिपोर्ट

रूढ़ीवादी सोच हटाकर ही समाज का विकास संभव
स्थानीय युवा सोलह किस्कू ने बताया कि परंपरा को निभाने के चक्कर में आदिवासी समुदाय के लोग शराब का सेवन कर अपने आप को बर्बाद कर रहे थे. रूढ़ीवादी सोच को बदल कर आदिवासी समुदाय में फैले इस कुरीति को दूर करने के लिए पुलिस और समाजसेवी ने बेहतर पहल की है. शराब को छोड़कर आदिवासी समुदाय को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया है.

शिक्षा का अलख जगाने के लिए हरसंभव प्रयास
एसडीपीओ एमके आनंद ने बताया कि शराब सेवन न करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया है. अब ग्रामीणों ने शराब सेवन नहीं करने का संकल्प लिया है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि हथगढ़ में शिक्षा का अलख जगाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. जिससे ग्रामीण शराब से दूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details