बांका: जिले में ट्रेड लाइसेंस को लेकर अक्सर व्यवसायियों को समस्या से जूझना पड़ता था. खासकर बैंक में ट्रेड लाइसेंस के अभाव में व्यवसायियों को लोन नहीं मिल पाता था. बांका शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो छोटे-बड़े एक हजार 200 से अधिक व्यवसायी हैं. व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए लगातार लोगों को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर लगातार ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने की मांग कर रहे थे.
व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने के लिए बांका नगर परिषद के कार्यपालक अभिनव कुमार पिछले एक वर्ष से प्रयासरत थे. इसको लेकर बोर्ड की बैठक कर स्वीकृति हासिल की गई. उसके बाद विभाग से पत्राचार किया गया. तब जाकर एक जून से व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस मिलना शुरू हो सका.
ट्रेड लाइसेंस बनने का काम शुरू
व्यवसायी कुंदन सिंह ने बताया कि बांका में ट्रेड लाइसेंस निर्गत ही नहीं किया जाता था. जिससे व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. यहां एक भी व्यवसायी के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है. जब पता चला कि बांका नगर परिषद में ट्रेड लाइसेंस बनने का काम शुरू हो गया है, तो काफी खुशी हुई. क्योंकि पैसे के बगैर व्यवसाय को बढ़ा पाना असंभव है. इसके लिए बैंकों में लोन के लिए लगातार चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन ट्रेड लाइसेंस नहीं रहने से निराशा ही हाथ लगती थी और लोन भी नहीं मिल पाता था.
लगातार शिकायत कर रहे थे व्यवसायी
व्यवसायियों ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस निर्गत होने से अब यहां के व्यवसायियों को काफी सहूलियत होगी. बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस को लेकर लगातार व्यवसायी शिकायत कर रहे थे. बांका शहरी क्षेत्र में लगभग एक हजार 200 व्यवसायी विभिन्न तरह के व्यवसाय कर रहे हैं. इनके सामने सबसे बड़ी समस्या थी कि ट्रेड लाइसेंस के बगैर बैंक इन्हें लोन नहीं दे रहा था.
लाइसेंस के लिए 27 व्यवसायियों ने दिया आवेदन 27 व्यवसायियों ने दिया आवेदन
व्यवसायियों की समस्या को दूर करने के लिए विभाग को पत्राचार करने के साथ-साथ बोर्ड की स्वीकृति हासिल करना भी जरूरी था. यह काम गत वर्ष अगस्त में पूरा कर लिया था. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब एक जून से व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस निर्गत करना शुरू कर दिया गया है. अब तक 27 व्यवसायियों ने आवेदन दिया है. जिसमें 4 को लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है. जैसे-जैसे व्यवसायियों को इसकी जानकारी होगी, वह ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करना शुरू कर देंगे.