बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ट्रैक्टर साइड करने के दौरान दीवार से टकराया चालक का सिर, मौत - Youth dies in Banka

बांका जिले के चांदन थाना अंतर्गत गौरीपुर गांव में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बांका
बांका

By

Published : Mar 9, 2021, 4:37 PM IST

बांका(चांदन): गौरीपुर में ट्रैक्टर साइड करने के दौरान चालक की चोट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर साइड करने के दौरान चालक का सिर दीवार ले टकरा गया था. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय गौरीपुर निवासी बेनी पुझार के रूप में की गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक गांव के ही दुखन मंडल के घर काम करता था. सोमवार को घर से काम के लिए निकला था. थोड़ी देर बाद खबर आई की उसका पति मर गया है. जिसके बाद आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची.

मामले पर प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार पंजियारा ने बताया कि तत्काल यूडी केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा दिया गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details