बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर किया जब्त - ईटीवी भारत बिहार

बांका में लकड़ी की तस्करी जारी है. शुक्रवार को अमरपुर वन विभाग के अधिकारियों ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने फोन कर माफिया को जुटा लिया. पढे़ं पूरी खबर...

बांका में लकड़ी की तस्करी
बांका में लकड़ी की तस्करी

By

Published : Oct 28, 2022, 4:13 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में लकड़ी की तस्करी (Timber Smuggling In Banka) जारी है. शुक्रवार को अमरपुर वन विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय के समीप लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. वन विभाग (Amarpur Forest Department) के सबमिट ऑफिसर आलोक राज व अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार को वे लोग क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. लोगों को पेड़ लगाने को लेकर जागरूक कर रहे थे. इस क्रम में अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप कच्ची लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर बाजार जा रहा था. अधिकारी ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. चालक से लकड़ी के कागजात की मांग की गई तो उसने कागजात प्रस्तुत नहीं किया.

यह खबर पढ़ेंः Murder In Patna : राजधानी पटना में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या

गाड़ी छोड़ने का दबाव बनाने लगे माफियाः लकड़ी ले जा रहे चालक से पूछताछ की गई तो उसने लोगों को फोन कर बुला लिया. थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में अमरपुर बाजार से माफिया एकत्रित हो गए और गाड़ी छोड़ने का दबाव बनाने लगे. वन विभाग के पदाधिकारियों ने लकड़ी लदे वाहन को जब्त करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग के नर्सरी आ गए. पदाधिकारियों ने इसकी सूचना डीएफओ ओर रेंजर को दी.

पुलिस के आते ही माफिया फरार हो गएः अमरपुर थाना के दारोगा रामविचार सिंह दलबल के साथ प्रखंड मुख्यालय पंहुच गए. पुलिस को देखते ही माफिया वहां से खिसक गए. चालक भी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी जिला मुख्यालय से अमरपुर पंहुच गए. बताया कि लकड़ी को ट्रैक्टर समेत जब्त कर बांका ले जाया जाएगा. ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्जः जब्त लकड़ी लदे ट्रेक्टर बीआर 51 ए 3008 एक लकड़ी कारोबारी का बताया जा रहा है. वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर जब्ती की सूचना पर बाजार के लगभग आधा दर्जन से अधिक लकड़ी माफिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित वन विभग के नर्सरी पहुंच गए. सबमिट ऑफिसर आलोक राज ने बताया कि लकड़ी का रसीद नहीं पाया गया है. जब्त लकड़ी लदा ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details