बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत - बांका

बांका में दो अलग-अलग जगहों पर तीन युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए है. जिसमें तीनों युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना

By

Published : Nov 17, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 8:11 PM IST

बांका: प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर तीन युवक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र के कमरडीह चौक की है. जहां बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई है. दूसरी घटना भागलपुर के शंभूगंज जवाहर नगर की है. जहां कार के बेकाबू होकर नदी में गिर जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है.

पानी टैंकर से टकराई बाइक
ग्रामीण हेमेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदीप कुमार ठाकुर अपने दोस्त श्याम सुंदर तांती के साथ बाइक से बांका अपने पिता को लाने जा रहा था. बाइक चलाने के दौरान झपकी आ जाने की वजह से बाइक सीधे सड़क किनारे खड़े पानी टैंकर से टकरा गई. जिसमें श्याम सुंदर तांती की मौके पर ही मौत हो गई और प्रदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत

इलाज के दौरान हुई मौत
एएसआई रामप्रीत पासवान ने बताया कि बाइक काफी तेज गति से चलाने की वजह से हादसा हुआ है. कमरडीह चौक के पास तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े टैंकर में टकरा गया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यूडी केस किया गया दर्ज
वहीं दूसरी घटना भागलपुर जिले के शाहकुंड में घटित हुई है. शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कार के नदी में बेकाबू होकर गिर जाने की वजह से चिराग कश्यप की मौत हो गई है. साथ ही बताया कि मृतक श्याम सुंदर तांती के चाचा अंजन तांती के आवदेन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details